एपिडेमिक और पेन्डेमिक में क्या अंतर होता है ? कोरोना पेंडेमिक है या एपिडेमिक ??
epidemic meaning in hindi -- महामारी
pandemic meaning in hindi -- सर्वव्यापी महामारी
तो जैसा कि आपको थोड़ा अंदाज तो अर्थ से ही लग गया होगा। पेंडेमिक महामारी से भी बड़ी स्थिति को माना जाता है। महामारी उस बीमारी को कहा जाता है जो किसी एक समुदाय , क्षेत्र के लोगो में फैलती है। और जब यह एक से अधिक सीमाओं को लांघकर आगे बढ़ने लगती है तो इसे सर्वव्यापी महामारी कहा जाता है। जैसा कि आपने यदि कोरोना की खबर पर शुरू से ध्यान दिया होगा तो आपको ये समझ आया होगा कि शुरू में विश्व स्वास्थ्य संगठन इसको एक एपिडेमिक यानि महामारी कह कर ही सम्बोधित कर रहा था लेकिन जब कोरोना ने धीरे धीरे बाकि देशो को भी लपेटना शुरू किया तो कोरोना को डब्ल्यू एच ओ ने पेंडेमिक का दर्जा दे दिया। अब कई हजार लोग विश्व के हर कौने में कोरोना से मर रहे हैं। तो उत्तर स्पष्ट हो चुका होगा आपको।
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन(एच सी क्यू) सामान्यतः किस बीमारी का इलाज करने के लिए प्रयोग में लायी जाती है जिसे कोरोना के कुछ मरीजों को भी दिया जा रहा है ? -- मलेरिया
एच सी क्यू का नाम हाल ही में चर्चा का विषय तब बना जब भारत ने अपने अधिकतर निर्यात पर कोरोना के चलते रोक लगा दी। भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक है। लेकिन मानव हित में जब कई देशो ने भारत से इसे जीवन बचाने के लिए माँगा तो भारत ने इसके निर्यात पर लगी रोक को हटा दिया।
मदन लाल किस खेल से सम्बंधित व्यक्तित्व है ? -- क्रिकेट
कोरोना की वजह से टळे टोक्यो समर ओलम्पिक 2020 अब कब से कब होंगे -- 23 जुलाई 2020 से 08 अगस्त 2020 संभावित तिथि।
2022 के विंटर ओलम्पिक कहाँ आयोजित होंगे ? -- बीजिंग
2024 के समर ओलम्पिक कहाँ खेले जायेंगे? -- पेरिस
कुछ अन्य जानकारी के'लिए नीचे की लिंक पर पढ़ें
- Hindi General Knowledge Images
- Amazing facts about India in Hindi भारत पर और अधिक गर्व करने के कारण
- Saudi Arabia GK in Hindi
- India GK in Hindi
- Pakistan GK in Hindi
- Nepal GK in Hindi
- China GK in Hindi
- Sri Lanka GK in Hindi
- Maldives GK in Hindi
- Bhutan GK in Hindi
- Bangladesh GK in Hindi
- Myanmar GK in Hindi
- America GK in Hindi
0 comments:
Post a comment